नैनिताल: अल्मोड़ा में देर रात कई पहाड़ी इलाकों में बरसात के साथ बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है। इसके अलावा बर्फबारी से उत्तराखंड पहुंचने वाले पर्यटक में खुशी की लहर है अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के कई इलाकों में बर्फबारी होने की खबर है।
नैनीताल जिले के जहां मुक्तेश्वर और शीतला सहित अन्य इलाकों में बर्फबारी की खबर है तो वही अल्मोड़ा जिले में सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है। जिले के शौकियाथल में बीती रात बारिश के बाद हल्की बर्फबारी हुई है।
स्वर्ग !!
Munsiyari uttrakhand #Uttrakhand pic.twitter.com/PcyafhdhDW
— Priyanka kandpal/प्रियंका काण्डपाल (@pri_kandpal) December 29, 2021
यहां तापमान माइनस से नीचे चला गया है। माना जा रहा है कि न्यू ईयर से पहले यह बर्फबारी पर्यटकों के चेहरे खिलाने वाली है। इससे पर्यटक कारोबारियों के भी चेहरे खिले हुए हैं।