posted on : जनवरी 4, 2025 9:55 अपराह्न
कोटद्वार। पीएमश्री राबाइका कोटद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर विधिवत ढंग से प्रारम्भ हुआ। शिविर के द्वितीय दिवस पर स्वयंसेवियों ने सिद्धबली मंदिर परिसर के आसपास एवं पार्क में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। शिविर के तृतीय दिवस पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के मंडल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी द्वारा छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं कार्यक्रमों की वृहद जानकारी दी गयी एवं छात्राओं की प्रयास की सराहना की गई।
प्रधानाचार्या सुनीता मधवाल, कार्यक्रम अधिकारी अल्का सोम, सहायिका अनिता बिष्ट, बबीता ध्यानी, शकुन्तला बुडाकोटी, पुष्पा रावत तथा सवयंसेवियों द्वारा राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार के जच्चा बच्चा एवं पैड्रियाट्रिक वार्ड में मरीजों को बच्चों की बचत राशि से फल वितरित किए गये एवं पैथोलोजी लैब तथा अन्य विभागों से विभिन्न योजनाओं एवं रक्तदान सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुनीता मधवाल ने स्वयं सेवकों को सेवाभाव जागृत कर अनुशासित रहकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। बबीता ध्यानी द्वारा स्वयंसेवियों को राष्ट्रहित एवं समाजहित में कार्य करते हुए चरित्र निर्माण का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी अल्का सोम द्वारा मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर अयाजुददीन, सुषमा घनशाला, प्रभुलाल केष्टवाल, सददीक, माधुरी भट्ट एवं कौशल्या रावत उपस्थित रहे।


