posted on : फ़रवरी 5, 2022 9:22 अपराह्न
चमोली : पुलिस चौकी गोचर द्वारा 05 फरवरी 2022 को SDRF टीम को अवगत कराया गया कि नंदप्रयाग घाट रोड में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम पोस्ट गोचर से मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई। उक्त वाहन मैक्स UK07TA -0578 था, जो कि नंदप्रयाग घाट रोड पर अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे 03 लोग सवार थे, तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। SDRF टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में मार्ग अवरूद्ध होने के कारण 15 से 17 किमी पैदल मार्ग से होते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर तीनों शवों को रिकवर कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर पटवारी के सुपुर्द किया।
मृतको के नाम
- पंकज सिंह s/o कुंदन सिंह उम्र 30 वर्ष, निवासी – ग्राम रामणी तहसील घाट जनपद चमोली
- देवेंद्र सिंह s/o कैलाशी सिंह उम्र 33 वर्ष, निवासी – ग्राम रामणी तहसील घाट जनपद चमोली
- तोताराम s/o नामालूम उम्र 40 वर्ष, निवासी – ग्राम रामणी तहसील घाट जनपद चमोली


