posted on : अगस्त 7, 2021 6:25 अपराह्न
कोटद्वार । उत्तराखण्ड राज्य के मूल निवासियों की रक्षा हेतु हिमाचल प्रदेश की तरह मजबूत कानून बनवाने को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा तहसील कोटद्वार में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखण्ड राज्य के मूल निवासियों की रक्षा हेतु हिमाचल प्रदेश की तरह मजबूत कानून बनना चाहिए । समस्त भाबर एवं विकासखण्ड दुगडडा के किसान एवं सभी वर्ग सम्प्रदाय का आम आदमी जनहित में अनुरोध के साथ अवगत कराना चाहता है कि राज्य सरकार राज्य के मूल निवासियों , मेहनतकश किसानों , मजदूरों व निम्न मंझले लोगों की आवाज राज्य में हिमाचल की तरह भूकानून बनाने हेतु ध्यान आकृष्ट करवाना चाहती है । आज राज्य में मजबूत भू – कानून ना होने से राज्य की कृषि भूमि सहित अति संवेदनशील जगहों की भूमि भी भू-कारोबारियों द्वारा खरीदी जा रही ले । जिससे राज्य का मैदान से लेकर पहाड़ तक अशांत वातावरण बना हुआ है । संगठन के सदस्यों ने आशा की कि राज्य सरकार तत्काल प्रभाव से विधानसभा का सत्र बुलाकर हिमाचल की तर्ज पर भू – कानून बनाकर राज्य के मूल लोगों की भावना का सम्मान करेगी , साथ ही कृषि भूमि की भी रक्षा होगी ।


