posted on : अगस्त 9, 2021 10:49 पूर्वाह्न
कोटद्वार : उत्तराखंड विकास पार्टी ने टिहरी जिले के नरेंद्र नगर विधानसभा के कोडारना गांव में बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट लगाने का विरोध किया है। उत्तराखंड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि अभी तक तो रोजगार के साधन मैदानी क्षेत्रों में ही खुल रहे थे, मगर अब उससे होने वाला कूड़ा पहाड़ों में फेंकने की तैयारी कर रहे हैं , जिसका विरोध किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट सेंट्रलाइज नहीं होने चाहिए और छोटे-छोटे प्लांट हर शहरों में जहां सिडकुल हैं या इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर हैं वहां लगने चाहिए। सूचना का अधिकार से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि कई कंपनियां मात्र कागज पर ही सिडकुल इंडस्ट्रियल एरिया में काम कर रही हैं। ऐसी इंडस्ट्रीज का चयन करके इन जगहों पर बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट लगाए जाने चाहिए ।
उन्होंने कहा एक ही जगह सेंट्रल बायो मेडिकल प्लांट लगाना जनहित में नहीं है, क्योंकि अगर यह खराब हो गया तो उस समय लगातार आ रहे बायो मेडिकल वेस्ट को कहां फेंका जाएगा ? या कहां रखा जाएगा ? अगर अलग-अलग जगह अलग-अलग बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट होंगे तो एक-दो प्लांट खराब होने पर भी दूसरे बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट पर बायो मेडिकल वेस्ट को भेजा जा सकेगा , और इस तरीके से पोलूशन के खतरे उसे बचा जा सकेगा।