posted on : जून 2, 2021 2:38 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): जनपद उत्तरकाशी को कोरोनामुक्त करने के लिये एसपी उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा का प्रयास जारी है, कोरोना को हराने के लिये उनकी जंग लगातार जारी है, उत्तरकाशी को कोरोना मुक्त करने हेतु उनके द्वारा “कोविड़ फ्री उत्तरकाशी” नाम से एक एन्ड्रायड एप्प भी तैयार कराया गया जिसके माध्यम से पुलिस आमजन के स्वास्थ्य से पल-पल अपडेट है, वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर आमजन से मुखातिव होकर कोरोना के प्रति विस्तारित जानकारियां दे रहें हैं, जनहित में उक्त प्रोग्राम को उनके द्वारा आये दिन विस्तार करते हुये किसी न किसी एक्सपर्ट को इन्वाइट कर लोगों को कोरोना व अन्य बिमारियों के उपाय,बचाव के तरीकों के सम्बन्ध में जागरुक किया जा रहा, वहीं कोविड़काल में हर जरुरतमंद की मदद हेतु प्रत्येक थाना/कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिये गये हैं । जनता के प्रति उनका मानवीय रुख जारी हैं, वह बीच-बीच में ग्रामीण क्षेत्रों मे जाकर ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा कोतवाली मनेरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिरोर मे पहुँचकर उनके वहाँ के ग्रमीणों को कोराना के प्रति जागरुक किया गया, उन्होने ग्रामीणों को बताया कि बिना किसी काम के घर के बाहर न जायें, यदि जरुरी काम से घर से बाहर जाना पडे तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें, सामाजिक दूरी का नियमित पालन करें, अपने आस-पास साफ-सफाई रखें, साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। उनके द्वारा गांव की आशा, भोजनमाता व आंगवाड़ी कार्यकत्रियों को कोविड़काल में फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया, इस दौरान पुलिस द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर कुछ जरुरतमंद परिवारों को चिन्हित कर खाद्य सामग्री, मास्क, सैनेटाईजर अन्य जरुरी सामग्रियां वितरित करायी गयी। इस अवसर पर राजेन्द्र नाथ,निरीक्षक यातायात उत्तरकाशी, खुशी राम पाण्डेय, प्राभारी निरीक्षक मनेरी व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों द्वारा एसपी उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा व उत्तरकाशी पुलिस के कार्यो की सराहना करते हुये आभार प्रकट किया गया।



Discussion about this post