उत्तरकाशी : जिला सहकारी बैंक के कनिष्क प्रबन्धक को सोशल मिडिया पर टिपण्णी करनी उस समय भारी पड़ गयी जब उन मुकदमा दर्ज होने के साथ उन्हें निलम्बित कर दिया गया. कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिले युवक के क्षेत्र विशेष को लेकर जिला सहकारी बैंक के एक कनिष्ठ शाखा प्रबंधक चतर सिंह गुर्साइं ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर धनारी क्षेत्र के ग्रामीणों ने बड़ी आपत्ति जताई और थाने में शिकायत की दी। इसके बाद कनिष्ठ शाखा प्रबंधक चतर सिंह गुसाईं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले को लेकर पहाड़ समाचार ने खबर प्रकाशित की, जिसका संज्ञान लेते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया में टिप्पणी करने को गंभीर माना और कनिष्ठ शाखा प्रबंधक चतर सिंह गुसाईं को निलबिंत करने के आदेश दे दिए।
उत्तरकाशी एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी थी। उनका आरोप है कि सूरत (गुजरात) से उत्तरकाशी लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद चतर सिंह गुसाईं की टिप्पणी से क्षेत्र की जनता की भावनाएं आहत र्हुइं हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 188 एवं 166ए के साथ ही आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
जिला सहकारी बैंक के सचिव/महाप्रबंधक सरेंद्र कुमार के अनुसार इनके खिलाफ लोन वितरण मामले में गड़बड़ी के आरोप हैं, जिसके चलते उनको पहले भी निलंबित किया गया था। अपन कार्यकाल में उन्होंने जो भी लोन दिए, उनकी वसूली के लिए इनकी जिम्मेदारी तय की गई थी। उसमें से कुछ वसूली की जा चुकी है, जबकि करीब 46 लाख रुपये की वसूली होनी बाकी है। जिला सहकारी बैंक ने कोरोना महामारी में इस तरह की टिप्पणी करने के बाद उनको सस्पेंड कर दिया है।
Discussion about this post