posted on : अगस्त 9, 2021 4:14 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 15 अगस्त (स्वतन्त्रता दिसवस) के दिन हर घर में ध्वजारोहण किया जाना हैं। जनपद में जिलाधिकारी ने भारतीय ध्वज संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सरकारी संस्थानों, पंचायत भवनों,एएनएम सेंटरों, आदि सरकारी भवनों में ध्वजारोहण किए जाने के निर्देश दिए। स्वतन्त्रता दिवस से पूर्व सभी संस्थानों को ध्वज उपलब्ध कराने को कहा इस हेतु खादी ग्रामोद्योग को एक हजार ध्वज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कोविड-19 गाइडलाईन का शत-प्रतिशतअनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सफाई अभियान,वृक्षारोपण आदि कार्य कराने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सीडीओ गौरव कुमार, सीएमओ डा.केएस चौहान,जिला शिक्षाधिकारी रामेन्द्र कुशवाह, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी उपस्थित थे।


