posted on : जून 16, 2023 6:31 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): चारधाम यात्रा के बीच अवैध मादक द्रव्यों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे चौकी डुण्डा पुलिस द्वारा पृथ्वीराज सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी वक्त बगसारी धनारी डुंडा उम्र 43 वर्ष व धीरु परमार पुत्र सुरेंद्र सिंह परमार निवासी वार्ड नंबर 11 आनंद नगर ज्ञानसू उत्तरकाशी को क्रमशः 54 व 57 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध चौकी डुण्डा पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम
- हे0कानि0 मोहन सिंह
- हे0 कानि0 गजपाल
- पीआरडी जवान खेमराज


