posted on : नवम्बर 13, 2022 9:38 अपराह्न
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भोपाल में प्रवासी पंचायत के आयोजन पर प्रवासी उत्तराखंडी समाज के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आयोजन हेतु हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्हें आयोजन का मेरा गाँव मेरा तीर्थ-चलो गाँव की ओर स्लोगन बहुत पसंद आया है। उन्होंने कहा है कि हमारे उत्तराखंडी भाई-बहन पूरे देश में फैल कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं और अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की इस तरह के आयोजन से हमारी आने वाली नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने और अपनी संस्कृति को संजोने की प्रेरणा मिलेगी।