posted on : सितम्बर 28, 2021 11:17 अपराह्न
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड का दोहरा शतक वर्ष 2021
देहरादून : एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में STF उत्तराखंड के द्वारा अपराधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है. एसटीएफ उत्तराखंड के द्वारा एक नया इतिहास रच 200 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें ईनामी अपराधी, नशा तस्कर, अवैध हथियार डीलर, फर्जी अंतराष्ट्रीय कॉल सेन्टर, विदेशों में नौकरी के नाम पर फ्राड कबूतरबाजी करने एवं वन्यजीव तस्कर, ऑनलाइन सट्टेबाज, माओवादी, जेल रेड, रंगदारी, गैंगस्टर व साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ उत्तराखंड में जब से एसएसपी अजय सिंह ने कार्यभार सम्भाला है तब से एसटीएफ उत्तराखंड नित नये नये इतिहास रच रहा है.
ईनामी अपराधी गिरफ्तारी
- करीब 02 दर्जन ( 25000 -01, 20,000 -02, 10,000 – 06, व अन्य 5000 आदि)
संगठित नशा तस्कर:
- तीन दर्जन से अधिक जिनसे 02 किलो हीरोइन/स्मैक,16 किलो चरस व 54 किलो गांजा आदि
अवैध हथियार डीलर:
- 01 दर्जन अभियुक्त (कुमाॅयु परिक्षेत्र) में 05 आटोमेटिक पिस्तौल,22 कंट्री मेड वेपन,26 अर्धनिर्मित बंदूके
फर्जी अंतराष्ट्रीय कॉल सेन्टर
- फर्जी अंतराष्ट्रीय कॉल सेन्टर मामलों में 14 अभियुक्त
विदेशों में नौकरी के नाम पर फ्राड(अफगानिस्तान)/कबूतरबाजी
- विदेशों में नौकरी के नाम पर फ्राड(अफगानिस्तान)/कबूतरबाजी में 08 अभियुक्त
वन्य जीव तस्कर
- एक दर्जन अभियुक्त जिनसे 02 हाथी दांत,07 लेपर्ड स्किन आदि
संगठित ऑनलाइन सट्टेबाज
- संगठित ऑनलाइन सट्टेबाज 14 अभियुक्त
माओवादी
- एसटीएफ ने 01 अभियुक्त 20 हजार के ईनामी माओवादी को किया गिरफ्तार
साईबर अपराधी:
- 75 ( जिनमे 03 नाईजिरियन, 01 कैमरून विदेशी नागरिक)।जनता का करीब 2.5 करोड़ वापस
संगठित अपराध/जेल रेड ( रंगदारी, गैंगस्टर)
- 11 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है