रविवार, जुलाई 13, 2025
  • Advertise with us
  • Contact Us
  • Donate
  • Ourteam
  • About Us
  • E-Paper
  • Video
liveskgnews
  • होम
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरप्रदेश
  • राष्ट्रीय
  • धर्म
  • रोजगार न्यूज़
  • रोचक
  • विशेष
  • साक्षात्कार
  • सम्पादकीय
  • चुनाव
  • मनोरंजन
  • ऑटो-गैजेट्स
No Result
View All Result
  • होम
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरप्रदेश
  • राष्ट्रीय
  • धर्म
  • रोजगार न्यूज़
  • रोचक
  • विशेष
  • साक्षात्कार
  • सम्पादकीय
  • चुनाव
  • मनोरंजन
  • ऑटो-गैजेट्स
No Result
View All Result
liveskgnews
13th जुलाई 2025
  • होम
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरप्रदेश
  • राष्ट्रीय
  • धर्म
  • रोजगार न्यूज़
  • रोचक
  • विशेष
  • साक्षात्कार
  • सम्पादकीय
  • चुनाव
  • मनोरंजन
  • ऑटो-गैजेट्स

एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी

शेयर करें !
posted on : जुलाई 13, 2025 2:54 पूर्वाह्न
  • जनपद चम्पावत पुलिस का ड्रग्स तस्करों/ नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, दस करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स बरामद
  • ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के अन्तर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के संकल्प को साकार करती चम्पावत पुलिस
  • जनपद चम्पावत पुलिस की डग्स तस्करो पर बड़ी कार्यवाही, उत्तराखण्ड में अब तक की सबसे बडी कार्यवाही करते हुए 5 किलो 688 ग्राम MDMA जिसे MD नाम से भी जाना जाता है बरामद कर एक महिला को किया गिरफ़्तार
  • नशे के खिलाफ चम्पावत पुलिस का जीरो टॉलेरनस-युवाओं के भविष्य के लिये पुलिस का बड़ा ऑपरेशन

चम्पावत : चंपावत और पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीमों ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। हाल ही में महाराष्ट्र राज्य के ठाणे, मुंबई पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही के आलोक में उत्तराखंड पुलिस द्वारा नेपाल सीमा पर सख्त निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी । नेपाल सीमा के पास शारदा नहर (गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर) क्षेत्र से एक महिला को भारी मात्रा में एमडीएमए (मेथाएमफेटामाइन) ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति और पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के कुशल निर्देशन में दोनों जनपदों की संयुक्त टीमें लंबे समय से नशा तस्करों के विरुद्ध सूचना संकलन, सर्विलांस निगरानी और प्रभावी सुरागरसी पतारसी कर रही थीं। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी और सूचनाओं का लगातार आदान-प्रदान हो रहा था। पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति व पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के कुशल निर्देशन में ड्रग माफिया पर चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों जनपदों की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार 12 जुलाई 2025 को सुबह एक महिला तस्कर को 5.688 किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग MDMA के साथ गिरफ्तार किया। बरामद ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये बताई जा रही है।

12 जुलाई 2025 को पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर वन्दना वर्मा के पर्यवेक्षण, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में 14 सदस्यीय पुलिस टीम ने प्रातः लगभग 5:45 बजे नेपाल सीमा के निकट शारदा नहर (गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर) क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया दौराने चैकिंग पुलिस टीम ने एक महिला ईशा पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना-बनबसा, जनपद-चम्पावत उम्र- 22 वर्ष को काला पिट्ठू बैग लेकर नहर की ओर भागते देखा। संदिग्ध व्यवहार प्रतीत होने पर उक्त महिला को रोका गया तथा वन्दना वर्मा पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर जनपद चम्पावत की उपस्थिति में महिला के बैग की तलाशी में 5 किलो 688 ग्राम MDMA (मेथाएमफेटामाइन) ड्रग्स जिसे MD नाम से भी जाना जाता है बरामद कर गिरफ़्तार किया गया । जिसके विरुद्ध थाना बनबसा में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।

एसपी अजय गणपति ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ़्तार महिला ने स्वीकार किया कि बैग में एमडीएमए ड्रग्स मिथाइलीनडि ऑक्सीमेथाम्फेटामाइन है, जो उसके पति राहुल कुमार व उनके सहयोगी कुनाल कोहली (टनकपुर निवासी) द्वारा 27 जून 2025 को पिथौरागढ़ से लाकर दिए गए थे, जो वर्तमान में ठाणे मुम्बई में पंजीकृत एक अभियोग में वांछित चल रहे है। वर्तमान में पुलिस की सक्रियता को देखते हुए पति के कहने पर आज बरामद माल को शारदा नहर में फेंकने जा रही थी। एसपी ने बताया कि महिला के बैग से दो पुलिंदे बरामद हुए। पहले पुलिंदे में 3 किलो 424.5 ग्राम (भूरा ढेलेदार पदार्थ) व दूसरे पुलिंदे में 2 किलो 263.5 ग्राम (सफेद दानेदार पदार्थ) कुल बरामदगी 5 किलो 688 ग्राम MDMA बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि बरामद ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 18000/- रुपये प्रति ग्राम कुल 10,23,84000/-(दस करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये) आंकी गई है।

एसपी अजय गणपति ने बताया कि पूर्व में पकड़े गये अपराधियों के बैकवर्ड लिंकेज का पता लगाते हुए जनपद चम्पावत व जनपद पिथौरागढ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थल क्षेत्र से अपराधियों द्वारा नशिले पदार्थ बनाये जाने हेतु गठित लैब व सम्बन्धित उपकरणों को जब्त कर कार्यवाही की थी। कार्यवाही के बाद से ही जनपद पिथौरागढ पुलिस व जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा इस गिरोह में सम्मलित अन्य अपराधियों तथा पुरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा था तथा सक्रिय रूप से सुरागरसी पतारसी कर सूचना संकलन किया जा रहा था। यह कार्रवाई पिथौरागढ़ फैक्ट्री नेटवर्क को उजागर करने में महत्वपूर्ण है। गिरफ़्तार महिला व उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चम्पावत पुलिस ने 2024 में 82 तस्करों को गिरफ़्तार कर 56 मुकदमे दर्ज किए हैं, जो हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है। गिरफ़्तार महिला के पति राहुल कुमार व कुनाल कोहली की तलाश जारी है।

एसपी ने बताया कि बरामद ड्रग्स के स्रोत व अंतर्राष्ट्रीय संपर्कों (विशेषकर नेपाल व नाइजीरियाई नेटवर्क) की जांच की जा रही है। कहा कि सार्वजनिक सहयोग से ही उत्तराखंड को ड्रग-मुक्त बनाया जा सकता है। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे या आपके आस-पास कोई सिन्थेंटिक ड्रग बनाने हेतु कोई गोपनीय प्रयोगशाला या अन्य संदिग्ध गतिविधी दिखे या सिन्थेंटिक ड्रग बनाने पर निकलने वाली तिव्र गंध मेहसूस हो तो कृपया टोल-फ्री नंबर 100/112/निकटवर्ती थाना/चौकी पर सूचना दें। नशे के खिलाफ चम्पावत पुलिस का जीरो टॉलेरनस-युवाओं के भविष्य के लिये पुलिस का बड़ा ऑपरेशन

https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Video-2025-07-12-at-4.36.28-PM.mp4

ऐसे हुई गिरफ्तारी

प्रातः लगभग 5:45 बजे, पुलिस टीम शारदा नहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान, उन्होंने एक महिला ईशा (उम्र- 22 वर्ष, पत्नी राहुल कुमार, निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना-बनबसा, जनपद-चम्पावत) को एक काला पिट्ठू बैग लेकर नहर की ओर भागते देखा। संदिग्ध व्यवहार प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने उसे रोका। पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर वंदना वर्मा की उपस्थिति में महिला के बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान, बैग से कुल 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए (मेथाएमफेटामाइन) ड्रग्स बरामद की गई, जिसे MD नाम से भी जाना जाता है। तत्काल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध थाना बनबसा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

गिरफ्तार महिला ईशा ने पूछताछ में स्वीकार किया कि बैग में बरामद एमडीएमए ड्रग्स उसके पति राहुल कुमार और उनके सहयोगी कुनाल कोहली (टनकपुर निवासी) द्वारा उसे दी गई थी। राहुल कुमार वर्तमान में ठाणे, मुंबई में पंजीकृत एक अभियोग में वांछित चल रहा है। महिला ने बताया कि पुलिस की सक्रियता को देखते हुए उसके पति के कहने पर वह आज इस बरामद माल को शारदा नहर में फेंकने जा रही थी।

MDMA ड्रग्स क्या है?

MDMA जिसे “म्याऊ-म्याऊ, मौली, एमडी, एक्स्टसी” जैसे नामों से जाना जाता है, एक सिंथेटिक साइकोएक्टिव पदार्थ है। यह कोकीन या मेथाम्फेटामाइन के समान असर करता है और क्लब्स, पार्टियों और बड़े शहरों में युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसकी तिव्र गंध व ऊर्जावान प्रभाव इसे और खतरनाक बनाते हैं। एमडीएमए (जिसे “मौली, MD, म्याऊ-म्याउ, वाइट पाउडर, एम केट ” या “एक्स्टसी” भी कहा जाता है) एक सिंथेटिक ड्रग है, जो मेथाम्फेटामाइन जैसे उत्तेजक पदार्थ के समान है। जिसका प्रभाव कोकीन की तरह है जिसका उपयोग बड़े शहरों में तथा क्लबों में किया जा रहा है। मंहगें ड्रग्स के विकल्प के रूप में इसका प्रयोग नशे के लिये काफी किया जा रहा है जिससे बड़े शहरो/मेट्रो सिटी में इसकी डिमाण्ड काफी बड़ गयी है। यह बैसिक एल्केलाइट प्रवृत्ति का ड्रग है पश्चिमी देशों में युवाओं के बीच लोकप्रिय है और भारत में क्लब कल्चर इसका उपयोग बढ़ रहा है ।

बरामदगी का विवरण

  • बैग से दो पुलिंदे बरामद हुए:
    1. पहला पुलिंदा : 3 किलो 424.5 ग्राम (भूरा ढेलेदार पदार्थ)
    2. दूसरा पुलिंदा : 2 किलो 263.5 ग्राम (सफेद दानेदार पदार्थ)
  • कुल बरामदगी : 5 किलो 688 ग्राम MDMA

बरामद ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 18,000/- रुपये प्रति ग्राम है, जिससे इसकी कुल कीमत 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये (दस करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये) आंकी गई है।

कानूनी प्रक्रिया

एनडीपीएस अधिनियम की धारा 50 के तहत, सीओ टनकपुर वंदना वर्मा की उपस्थिति में तलाशी ली गई और ड्रग डिटेक्शन किट से पदार्थ की पुष्टि की गई। अभियुक्ता को धारा 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर थाना बनबसा ले जाया गया।

पुलिस टीम को प्रोत्साहन

इस उल्लेखनीय सफलता पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा पुलिस टीम को ₹50,000 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। आई.जी. कुमायूँ परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल द्वारा पुलिस टीम को ₹20,000 (बीस हजार रुपये) का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान टीम की सतर्कता, समन्वय और कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है।

चंपावत पुलिस की प्रतिबद्धता

  • वर्ष- 2024 में चंपावत पुलिस ने 4 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं, जिनमें 1,280 किग्रा स्मैक (मूल्य:-3.84 करोड़) और 60.5 किग्रा चरस शामिल हैं ।
  • वर्ष 2025 में अब तक लगभग 11 करोड़ की अवैध ड्रग्स/नशीले पदार्थ बरामद किये गये है।

भविष्य की कार्यवाही

  • गिरफ़्तार महिला के पति राहुल कुमार व कुनाल कोहली की तलाश जारी है ।
  • बरामद ड्रग्स के स्रोत व अंतर्राष्ट्रीय संपर्कों (विशेषकर नेपाल व नाइजीरियाई नेटवर्क) की जाँच की जा रही है।

अपील

सार्वजनिक सहयोग से ही उत्तराखंड को ड्रग-मुक्त बनाया जा सकता है। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे या आपके आस-पास कोई सिन्थेंटिक ड्रग बनाने हेतु कोई गोपनीय प्रयोगशाला या अन्य संदिग्ध गतिविधी दिखे या सिन्थेंटिक ड्रग बनाने पर निकलने वाली तिव्र गंध मेहसूस हो तो कृपया टोल-फ्री नंबर 100/112/निकटवर्ती थाना/चौकी पर सूचना दें।

अधिकारियों का बयान

पूर्व में पकड़े गये अपराधियों के बैकवर्ड लिंकेज का पता लगाते हुए जनपद चम्पावत व जनपद पिथौरागढ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थल क्षेत्र से अपराधियों द्वारा नशिले पदार्थ बनाये जाने हेतु गठित लैब व सम्बन्धित उपकरणों को जब्त कर कार्यवाही की थी। कार्यवाही के बाद से ही जनपद पिथौरागढ पुलिस व जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा इस गिरोह में सम्मलित अन्य अपराधियों तथा पुरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा था तथा सक्रिय रूप से सुरागरसी पतारसी कर सूचना संकलन किया जा रहा था। “यह कार्रवाई पिथौरागढ़ फैक्ट्री नेटवर्क को उजागर करने में महत्वपूर्ण है। गिरफ़्तार महिला व उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चंपावत पुलिस ने 2024 में 82 तस्करों को गिरफ़्तार कर 56 मुकदमे दर्ज किए हैं, जो हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।”

पुलिस टीम

  1. पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर वन्दना वर्मा
  2. SOG प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण जनपद चम्पावत
  3. SO सुरेन्द्र सिंह कोरंगा थाना बनबसा, जनपद चम्पावत
  4. उपनिरीक्षक सोनू सिंह प्रभारी ANTF जनपद चम्पावत
  5. हेड कांस्टेबल गणेश सिंह बिष्ट SOG जनपद चम्पावत
  6. हेड कांस्टेबल 73 संजय शर्मा थाना बनबसा जनपद चम्पावत
  7. कांस्टेबल नासिर SOG जनपद चम्पावत
  8. कांस्टेबल उमेश राज SOG जनपद चम्पावत
  9. कांस्टेबल सूरज कुमार SOG जनपद चम्पावत
  10. कांस्टेबल कुलदीप सिंह SOG जनपद चम्पावत
  11. कांस्टेबल मदन सिंह थाना बनबसा जनपद चम्पावत
  12. कांस्टेबल जगदीश कन्याल थाना बनबसा जनपद चम्पावत
  13. कांस्टेबल राकेश्वरी राणा थाना बनबसा जनपद चम्पावत

जनपद पिथौरागढ टीम

  1. उपनिरीक्षक प्रकाश पाण्डे (प्रभारी एसओजी)
  2. कांस्टेबल कमल (एसओजी)

हाल के पोस्ट

  • एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
  • कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस सख्त, 27 डीजे संचालकों को थमाए नोटिस, दिए कड़े निर्देश
  • एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी ने पेश की नई मिसाल, अमेरिकी यात्री ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, कहा- उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता लाजवाब
  • मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत जनपद चंपावत, पिथौरागढ़ एवं STF की संयुक्त कार्रवाई, ₹10.23 करोड़ की MDMA ड्रग्स बरामद, महिला गिरफ्तार, राज्य में अब तक की सिंगल सीजर की सबसे बड़ी कार्यवाही
  • मां सुरकंडा देवी, हमारी लोक आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा का प्रतीक – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
  • कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सेब की पेटियों की कमी का लिया संज्ञान, अधिकारियों को तलब कर दिए सख्त निर्देश
  • नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए दून पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान, स्निफर डॉग की मदद से संदिग्ध स्थानों पर की जा रही आकस्मिक चैकिंग की कार्यवाही
  • बिहार में लगभग सभी मतदाताओं से सीधे संपर्क में आया निर्वाचन आयोग
  • गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिले कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, उत्तराखंड में होने वाले सहकारिता मेलों के शुभारंभ का दिया आमंत्रण
  • एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर कांवड़ मेला क्षेत्र में लक्ष्मणझूला पुलिस का वृहद सत्यापन अभियान जारी
liveskgnews

सेमन्या कण्वघाटी हिन्दी पाक्षिक समाचार पत्र – www.liveskgnews.com

Follow Us

  • Advertise with us
  • Contact Us
  • Donate
  • Ourteam
  • About Us
  • E-Paper
  • Video

© 2017 Maintained By liveskgnews.

No Result
View All Result
  • होम
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरप्रदेश
  • राष्ट्रीय
  • धर्म
  • रोजगार न्यूज़
  • रोचक
  • विशेष
  • साक्षात्कार
  • सम्पादकीय
  • चुनाव
  • मनोरंजन
  • ऑटो-गैजेट्स

© 2017 Maintained By liveskgnews.