कोटद्वार । समाजसेवियों द्वारा कोरोना को लेकर जन जागरण अभियान और सेवा कार्य चलाया जा रहा है ।इसी कड़ी में शुक्रवार को समाजसेवी अंकुर भण्डारी ने बाजार में निशुल्क काढ़ा और मास्क का वितरण किया । इस दौरान उनके द्वारा आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव और आवश्यक सावधानियां अपनाने की सलाह भी दी गई । विशेष रूप से मास्क अनिवार्य रूप से लगाने, नियमित अंतराल पर साबुन या सैनिटाइजर से हाथ साफ करने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने, गरम पानी और काढ़ा का सेवन करने, स्वच्छता रखने और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेने की सलाह दी गई । समाजसेवी अंकुर भण्डारी ने कहा कि आम व्यक्ति कोरोना टेस्ट कराने से डरता है । उन्होंने कहा कि लोगों को इस वायरस से डरने की नहीं बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ लड़ने की जरुरत है । लोगों को इस वायरस से लड़ने के लिए अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और पौष्टिक भोजन के साथ ही साधारण व्यायाम करते रहना चाहिए ।



Discussion about this post