कालागढ़ । थानाध्यक्ष उमेश कुमार द्वारा कालागढ़ थाना परिसर में सभ्रांत लोगो की मीटिंग ली गई जिसमें कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को विस्तार से पढ़कर सुनाया व समझाया गया तथा नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घर से निकलते समय मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग अति आवश्यक रूप से करना है मास्क ना लगाने पर आर्थिक दंड वसूला जायेगा । उनका उद्देश्य क्षेत्र में कोरोना को फैलने से रोकना है क्षेत्र का कोई भी नागरिक कोरोना की चपेट में ना आये इसके लिए राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय कालागढ़ के प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद ने सभी कोरोना महामारी से बचने के लिए क्या क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए इससे अवगत कराया साथ ही बताया कि कोरोना के लक्षण दिखते ही तुरन्त अस्पताल के नम्बर पर सूचना दे यदि किसी स्थिति में कोई अस्पताल नही आ पाता तो उसके लिए घर पर ही दवाइयों की व्यवस्था की जायेगी । इस दौरान कालागढ़ भाजपा अध्यक्ष योगेश कुमार , भाजपा सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता , कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा , व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन सिंघल मो यूसुफ, प्रीतम सिंह, मयंक कुमार , विजय रौतेला , शकुम्बरी देवी व अन्य लोग मौजूद रहे ।



Discussion about this post