posted on : अक्टूबर 17, 2024 5:12 अपराह्न
कोटद्वार । शहीद मुकेश बिष्ट अंतरविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता सीजन 11 के दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें पहले मुकाबले में गत विजेता डीएवी पब्लिक स्कूल और हेरिटेज एकेडमी में 100 मिंटो का कड़ा संघर्ष देखने को मिला। 1-1 से ड्रॉ चल रहे मुकाबले को पेनाल्टी शूटआउट में हेरिटेज एकेडमी द्वारा 5-4 से अपने नाम किया गया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में निर्धारित समय तक केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन और आरपी पब्लिक स्कूल 1-1 की बराबरी में रहे टाई ब्रेकर में आदित्य तिवाड़ी के गोल रक्षण की बदौलत आरपी ने दूसरी मर्तबा फाइनल में प्रवेश करने का सौभाग्य प्राप्त किया । इस से पूर्व 2014 के पहले संस्करण में आरपी फाइनलिस्ट रही थी जबकि हेरिटेज एकेडमी पहली मर्तबा फाइनल में प्रवेश कर पाई है । गुरुवार को हेरिटेज एकेडमी और आरपी तेलीपाड़ा के बीच फाइनल मुकाबला 12 बजे से मिनी स्टेडियम मोटाढाक के मैदान में खेला जाएगा ।