posted on : अप्रैल 10, 2023 5:04 अपराह्न
कोटद्वार । रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम जुई, पापड़ी व एक रिसोर्ट के आसपास बाघ का आतंक फैला हुआ है। लोग दिन में भी घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। भरी दुपहरी में भी ये पांच बाघ एक साथ विचरण करते देखे गये हैं।लोगों की दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है। स्कूली बच्चे, नौकरी पेशा आदि वाले लोग दहशत के मारे घरों में दुबके हैं। ग्राम जुई, पापड़ी व वहां स्थित बनवसा रिसोर्ट कालागढ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के वन प्रभाग के अन्तर्गत आता है। यह इलाका चारों तरफ से घनघोर जंगलों से घिरा हुआ है। ग्रामीण वन विभाग को भी सूचित कर चुके हैं लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। यहाँ इस सीजन में पर्यटक भी घूमने आने लगे हैं, उनके साथ भी कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। फिलहाल दहशत के भय से पर्यटक सीमित संख्या में आ रहे हैं।


