कालागढ़ । शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से मौसम ने करवट बदली और और लोगो को फिर से गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया । शुक्रवार को सुबह से ही पहाड़ो पर हो रही बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया जिसका लुत्फ उठाने के लिए लोगो ने रामगंगा बैराज की तरफ अपना रुख किया और दिन भर इस ठंडे मौसम का लुत्फ लिया । बारिश से मौसम इतना ठंडा हो गया कि लोगो ने अपने गर्म कपड़े निकाल लिए ।
जहां एक तरफ इस बारिश से गर्मी में निजात मिली वहीं दूसरी और बारिश ने किसानों के लिए मुश्किल पैदा कर दी । गेंहू की फसल की कटाई जारी है और ऐसे में बारिश का होना किसानों के लिए एक समस्या से कम नही है । किसान अमरीक सिंह , मुनेश कुमार , शमशुद्दीन अंसारी का कहना है कि खेतो में अभी फसल खड़ी है व कई जगह कटाई हो रही है बारिश के कारण कटाई में बाधा उत्पन्न हो रही है भीगे गेहूं को सुखाना भी एक चुनौती है ।



Discussion about this post