सतपुली । कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम हेतु नगर पंचायत सतपुली के द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों मुख्य बाजारों भीड़भाड़ वाले स्थानों को सेनीटाईज किया जा रहा है साथ ही शहर सीमान्तर्गत बिलीचिंग पावडर व कीटनाशक का छिड़काव भी किया जा रहा है। नगर पंचायत की टीमों ने मशीनों व टैंकर से छिड़काव किया। सफाई कर्मियों ने गलियों में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की ।
शनिवार को जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशानुसार सतपुली कस्बे में नगर पंचायत द्वारा सतपुली के प्रमुख मार्गों व गलियों को सैनिटाइज किया गया। इस दौरान सार्वजनिक जगहों व नालियों की सफाई की गई और एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। सफाई कर्मचारियों की टीम ने सतपुली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्डों में स्थिति नाले-नालियों से सिल्ट निकालकर तुरंत निस्तारित किया और टैंकरों व मैनुअल स्प्रे मशीन से हाईपोक्लोराइड युक्त छिड़काव किया गया । नगर पंचायत क्षेत्र में ईओ सुधीर बहुगुणा के नेतृत्व में वार्ड, चौराहे सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर साफ-सफाई और सैनिटाइज किया गया। सुधीर बहुगुणा ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।



Discussion about this post