posted on : मार्च 5, 2025 5:11 अपराह्न
हरिद्वार। जीआरपी हरिद्वार में तैनात सिपाही संदीप राणा को ड्यूटी के दौरान एक बैग मिला जिसको चेक किया तो उसमें वन प्लस का मोबाइल फोन, 50 हजार रुपए नगद, बीपी मशीन, दवाइयां और अन्य बहुमूल्य सामान था । बैग को थाने में लाकर चैक किया तो बैग में उक्त व्यक्ति की आईडी व फोन नम्बर मिला । प्राप्त हुए फोन नम्बर से संपर्क कर उक्त बैग रमन गर्ग पुत्र रूप सिंह, निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान का होना पाया गया । जिस पर बैग स्वामी से संपर्क कर बैग को सकुशल उसके स्वामी के सुपुर्द किया गया । बैग पाकर बैग स्वामी काफी खुश हुआ और जीआरपी पुलिस व कांस्टेबल संदीप राणा को धन्यवाद ज्ञापित किया।


