posted on : मार्च 16, 2023 8:05 अपराह्न
कोटद्वार । आत्मा परियोजना के अंतर्गत न्याय पंचायत लक्ष्मपुर के उदयरामपुर में एक दिवसीय फार्म फील्ड स्कूल पशुपालन का पक्षीक्षण किया गया । आत्मा परियोजना के अध्यक्ष सुखपाल शाह की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें पशुपालन करने वाले किसानों ने भाग लिया । गोष्ठी में पशु चिकित्सक केएस रंजन ने पशुओं में होने वाली बीमारियों से उपचार की विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा कहा कि जो किसान पशु पालेंगे उनकी चारे की भी व्यवस्था की जाएगी तथा पशुओं को चारा दाना भी उपलब्ध कराया जाएगा । इस अवसर पर ब्लॉक दुगुड्डा के बीटीएम शशि मोहन बिंजोला ने विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी ।
इस अवसर पर दुगड्डा ब्लॉक के आत्मा परियोजना व किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुखपाल शाह ने किसानों से कहा कि सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं । 80% से अधिक पर किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध हो रहे हैं तथा समूह के माध्यम से भी फार्म बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूह को भी सहायता प्रदान करता है इसका लाभ उठाएं । इस अवसर पर उदयरामपुर में राज्य योजना के अंतर्गत मछली पालन करने वाले किसान राजवीर सिंह के तालाब का भी निरीक्षण आत्मा परियोजना के सदस्यों ने किया । इस अवसर पर गिरीश मोहन कुकरेती, सुरेंद्र सिंह पंवार, हरि सिंह रावत, राजवीर सिंह, पुष्पा देवी, गुड्डी देवी, अजय कुमार, सतीश चंद, इंदु देवी, संतोषी देवी, शकुंतला देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं कृषक उपस्थित थे ।


