posted on : जून 21, 2023 10:05 अपराह्न
केदारनाथ : श्री केदारनाथ धाम में असम से आये एक श्रद्धालु का स्वास्थ्य हुआ खराब, SDRF ने ऐसे की मदद । आज 21 जून 2023 को चौकी केदारनाथ से सूचना प्राप्त हुई कि एक श्रद्धालु का स्वास्थ्य अस्पताल में अत्यधिक खराब हो गया है। डॉक्टरों द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया है। उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी मनीष रौतेला के हमराह तत्काल अस्पताल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा देखा गया की उक्त श्रद्धालु का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब है जिसे तत्काल हेलिपैड पहुंचाकर हायर सेंटर रवाना किया जाना आवश्यक है।ऐसे में SDRF टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल श्रद्धालु को स्ट्रेचर के द्वारा हायर सेंटर के लिए हेलीपेड तक पहुँचाया गया।
- व्यक्ति का नाम – अमृत करमाकर , उम्र 50 वर्ष निवासी – असम