गोपेश्वर (चमोली)। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ की बैठक में अस्थाई कर्मचारियों के वन टाइम सेटलमेंट पर जोर दिया गया। निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों के स्थाईकरण, प्रोन्नति तथा एसीपी के संबंध में संघ का प्रतिनिधिमंडल बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी को मिलेगा।
संघ के अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट की अध्यक्षता में बदरीनाथ धाम में हुई बैठक में सभी कर्मचारियों से एकजुटता के साथ कर्मचारियों के हितों के मुद्दों को उठाने पर जोर दिया गया। निर्णय लिया गया कि जल्द ही कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए बीकेटीसी अध्यक्ष, मुख्यकार्याधिकारी तथा पदाधिकारियों से संघ का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। संघ के सचिव भूपेंद्र रावत ने कहा कि स्थाई तथा अस्थाई कार्मिकों की एकता से ही संगठन को मजबूती मिलेगी और कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण को बल मिलेगा। बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप अस्थाई कर्मचारियों के वन टाइम सेटलमेंट की प्रक्रिया को तेज करने पर बल दिया गया। स्थाई कर्मचारियों की प्रोन्नति, कार्मिकों को एसीपी का लाभ दिए जाने और अस्थाई कर्मचारियों के सेवा से अलग होने पर एकमुस्त 5 लाख रुपये की राशि दिए जाने की मांग उठाई गई। कार्मिकों की आकस्मिक मृत्यु की दशा में प्रभावित परिवारों के एक सदस्य को रोजगार दिए जाने, अस्थाई कार्मिकों को समान कार्य के लिए समान वेतन का लाभ देने, वेतनवृद्धि तथा बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में कार्यरत कार्मिकों को विशेष अवकाश की सुविधा प्रदान करने का मामला भी जोरदार ढंग से उठाया गया। इस दौरान ईपीएफ तथा ईआईएस सुविधा दिए जाने और पूर्व में बनी सेवा नियमावली में पर्याप्त संशोधन किए जाने की भी वकालत की गई।
बैठक में कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट व पारेश्वर त्रिवेदी, संगठन मंत्री संदीप कपरूवाण, प्रचार मंत्री अतुल डिमरी, कोषाध्यक्ष केदार सिंह रावत, अमित राणा, अरविंद पंत, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, संजय चमोली, देवी प्रसाद तिवारी, कृति भट्ट, डा. हरीश गौड, दीपक पंवार आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर केदारनाथ, जोशीमठ, ऊखीमठ तथा देहरादून में तैनात कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से जुडे रहे। सभी कर्मचारियों ने बैठक में एकजुटता के साथ संगठन की मजबूती का संकल्प लेते हुए कर्मचारियों के मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाने का भरोसा दिया।


