posted on : अक्टूबर 2, 2021 1:05 अपराह्न
चमोली : जनता की शिकायतों/समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिए आगामी मंगलवार, 05 अक्टूबर,2021 को तहसील गैरसैंण के ब्लाक सभागार में प्रातः 11:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की पूरी जानकारी के साथ तहसील दिवस में अनिवार्य रूप से स्वयं प्रतिभाग करने के निर्देश दिए है ताकि जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा सके।

