posted on : जून 29, 2023 5:46 अपराह्न
टिहरी : जिले के विकासखंड चंबा के ग्राम पंचायत सिलकोटी में सर्वजन हिताय संस्था के सौजन्य से लगभग 20 महिलाओं को ढ़ोलक वादन सिखाने के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी हैं। संस्था सचिव गौतम सजवाण ने बताया हमारी मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने तथा कला कौशल में निपुण करने के उद्देश्य से संगीत प्रशिक्षण की कार्यशाला का आयोजन संस्था के माध्यम से कराया जा रहा है। संस्था सचिव गौतम सजवाण ने ग्राम प्रधान सिलकोटी शिवानी देवी का आभार जताते हुए कहा कि प्रधान शिवानी देवी ने संस्था को सहयोग करते हुए अपने गांव की महिलाओं के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था करने का काम किया है। सर्वजन हिताय संस्था की कोषाध्यक्ष निवेदिता पंवार ने बताया संस्था ने इससे पहले भी 09 परिवारों के लिए काम किया तथा आगे भी बेटियों की उच्च शिक्षा तथा निर्धन, असहाय परिवारों को सहयोग करने का काम करेगी।


