posted on : सितम्बर 5, 2024 9:02 अपराह्न
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आज को हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस l भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राध्यापक सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन l कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. लवनी आर राजवंशी द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया l
छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना गायन प्रस्तुति दी गई जिसके उपरांत प्राचार्य द्वारा उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है l शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है, जिनका जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था और उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया थाl शिक्षक दिवस भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और राष्ट्र के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता हैl
अन्य वक्ता के रूप में डॉ. आरके सिंह विभागध्यक्ष B.Ed के द्वारा भी साथ छात्राओं को संबोधित किया और बताया कि हम शिक्षक दिवस सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाते हैं और इस खास दिन पर हमें शिक्षा और शिक्षकों के महत्व को समझने का अवसर मिलता है। शिक्षा से समाज की प्रगति और विकास होता है। यह केवल ज्ञान प्राप्ति का तरीका नहीं है, बल्कि हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, उपाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे l