चमोली : देवभूमि उत्तराखंड के जनपद चमोली के राजकीय इंटर कॉलेज गोद्ली विकास खंड पोखरी में तैनात पेड़ वाले गुरूजी के नाम से विख्यात शिक्षक धन सिंह घरिया ने एक मिसाल पेश की हैं. सामाजिक सरोकारों से जुड़े शिक्षक धन सिंह घरिया ने एक बार फिर चुनाव आयोग से मतदान ड्यूटी के निर्धारित भत्तों का भुगतान न किये जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने मामले में भारत के चुनाव आयुक्त को पत्र भेजकर ड्यूटी के लिये निर्धारित टीए, डीए व मानदेय भुगतान का दावा न करने की बात कही है। शिक्षक धन सिंह घरिया कहना है कि निर्वाचन संबंधी कार्यों में योगदान करना लोकतांत्रित दायित्व है। जिसके लिये उन्होंने यह अनुरोध किया है। उन्होंने भविष्य में भी चुनाव के ड्यूटी के लिये मानदेय व भत्ते न लेने की बात कही है। शिक्षक धन सिंह घरिया के सामाजिक सरोकार और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम का आलम यह है कि उन्हें लोग पेड़ वाले गुरु जी के नाम से जानते हैं।


