चमोली : चमोली जिले के सुमना-2 में ग्लेश्यिर टूटने से 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि इस घटना में 7 लोग को रेस्क्यू कर आर्मी हास्पिटल जोशीमठ लाया गया। जिसमें से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को देहरादून रेफर किया गया है। बीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार बीआरओ की एक टीम घटना स्थल पर पहुॅच चुकी है। सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ युद्ध स्तर पर रेस्क्यू का कार्य में जुटी है।
सुमना ग्लेशियर, चमोली दुर्घटना में 07 घायलों को हेली के माध्यम से जोशीमठ आर्मी हेलीपैड लाया गया है, जिसमे 06 घायलों को मिल्ट्री हॉस्पिटल जोशीमठ में भर्ती कराया गया है व 01 घायल को मिल्ट्री हॉस्पिटल देहरादून रेफर किया गया है । जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया रेस्कयू कार्यो की माॅनिटरिंग कर रहे है। इस आपदा के संबध में जानकारी के लिए जिला आपदा कन्ट्रोल रूम चमोली के दूरभाष नंबर एयरटेल-9068187120, बीएसएनएल-7579004644, आईडिया-7055753124, वोडाफोन-7830839443 तथा कार्यालय के टोल फ्री दूरभाष नंबर 01372-251437 पर संपर्क किया जा सकता है।



Discussion about this post