posted on : दिसम्बर 1, 2025 3:47 अपराह्न
कोटद्वार। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय कोटद्वार परिसर द्वारा सोमवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मकसद एचआईवी से बचाव, इलाज और इस बीमारी से जुड़े कारणों को कम करने के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर कॉलेज परिसर से एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसको कॉलेज परिसर के निदेशक धीरेन्द्र मोहन रतूड़ी साथ ही पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गिरीश उनियाल एवं नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
साथ ही उन्होने छात्रों को एड्स सम्बन्धित सामाजिक विसंगतियों के दुष्परिणाम बताएं और उसे दूर करने के लिए विभिन्न उपाय बताएं। इसके बाद कॉलेज के लगभग 250 छात्रों द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में देवी मंदिर से झंडाचौक और तहसील कोटद्वार तक रैली निकाली गई। नगर के मुख्य चौराहों में नुक्कड़ नाटक के कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई। अलग-अलग विभागों के छात्रों ने जोश के साथ हिस्सा लिया, हाथों में प्लेकार्ड और बैनर लिए हुए थे और हेल्थ, सेफ्टी को प्रमोट करने वाले नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम को देखकर नगर के आम जनमानस ने छात्रों का अभिवादन किया जिससे लगा कि लोकल कम्युनिटी में जागरूकता बढ़ाने में इस रैली ने कामयाबी हासिल की जिससे छात्रों का मनोबल बढ़ा। इस अवसर पर प्रणव राज बमराड़ा, श्वेता बिष्ट, दिव्यांशी, अदित्य, प्रगति, शिवी, पूजा, अखिल, ऋितुजा, गांधी खाबा, नीरज आदि कर्मचारी मौजूद रहे।


