posted on : अप्रैल 9, 2023 5:47 अपराह्न
कोटद्वार। शनिवार को दुर्गापुरी के स्थानीय लोगों ने शराब की दुकान खोले जाने का विरोध किया था इसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी को एक ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद रितु खंडूरी ने कहा था कि शराब की दुकान खोलने की एनओसी नगर निगम ने दी है ना कि मैंने । जिस पर रविवार को मेयर हेमलता नेगी ने कहा कि कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए जनता को गुमराह कर रही हैं। कहा कि विकास कार्यों में ध्यान देने की बजाय वे अनर्गल बयानबाजी करने में व्यस्त हैं।रविवार को एचएनबी मार्ग स्थित अपने आवास में मीडिया से रूबरू होते हुए मेयर हेमलता नेगी ने विधायक के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें विधायक ने कहा था कि नगर निगम और मेयर से एनओसी मिलने के बाद दुर्गापुरी -घमंडपुर में शराब की दुकान खोली जा रही है।
मेयर हेमलता नेगी ने कहा कि अगर निगम ने शराब की दुकान खोलने के लिए एनओसी जारी की होगी तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगी। लेकिन अगर कोटद्वार विधायक झूठ बोल रही हैं तो उन्हें भी अपने पद से त्यागपत्र देना होगा। मेयर ने कहा कि लालढांग चिलरखाल मोटर मार्ग, मेडिकल कॉलेज, टाइगर सफारी, कण्वाश्रम का विकास व लंबे समय से ठप पड़ी रेल सेवा पर ध्यान देने की बजाय कोटद्वार विधायक नगर निगम पर आरोप लगा रही हैं जिनका कोई आधार नहीं है। कहा कि शराब की दुकान खोलने की प्रकिया राज्य सरकार, जिला प्रशासन और आबकारी विभाग करता है और इसमें नगर निगम का कोई रोल नहीं है। उन्होंने कोटद्वार विधायक को जनसेवा करने की नसीहत दी । कहा कि दुर्गापुरी-घमंडपुर में शराब की दुकान खोले जाने का पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पार्षद सूरज कांति और अनिल रावत भी मौजूद थे।


