posted on : अप्रैल 24, 2021 7:30 अपराह्न
देहरादून : स्पेशल टास्क फोर्स STF उत्तराखंड के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा आज 24 अप्रैल 2021 संध्या 5:00 pm की साइबर बुलेटिन CYBER BULLETIN :
- नेहरुग्राम, थाना रायपुर जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा फेसबुक पर गाड़ी का विज्ञापन देखा गया तथा उक्त विज्ञापन पर दिये गये नम्बर से सम्पर्क कर गाड़ी का सौदा 60 हजार मे तय हुआ । शिकायतकर्ता द्वारा वाहन की तय कीमत एवं इंस्योरेंस, ट्रासपोर्ट के नाम पर कुल 1,10,889/- (एक लाख दस हजार आठ सौ नवास्सी) रुपये उक्त अज्ञात व्यक्ति को भुगतान किया गया, इसके उपरान्त भी उक्त व्यक्ति द्वारा और अधिक धनराशि की मांग की जा रही थी, जिस पर शक होने पर शिकायतकर्ता को उनके साथ हुयी ठगी का एहसास हुआ। । प्रकरण में थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
- नत्थनपुर, थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून, उत्तराखण्ड पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराय गया कि उनको अज्ञात मोबाईल नम्बर धारक द्वारा कॉल कर स्वयं को सेना मे कार्यरत होना तथा ट्रांसफर दिल्ली होने के कारण अपनी गाड़ी एक्टिवा बेचना बताया गया। गाड़ी का सौदा तय होने पर संदिग्ध द्वारा गाड़ी को भारतीय सेना के कोरियर/डाक सेवा के माध्यम से भेजने की बात कही गयी तथा कोरियर चार्ज, बीमा एवं अन्य टैक्स के रुप मे कुल 83,550/- (तिरासी हजार पांच सौ पचास) रुपये धोखाधडी से शिकायतकर्ता से प्राप्त कर ठगी की गयी । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
- बलबीर रोड थाना डालनवाला जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर स्वयं को कोरियर कम्पनी से बताते हुये एक कोरियर आना जिसे प्राप्त करने हेतु भेजे गये लिंक के माध्यम से 10/- रुपये का भुगतान करने हेतु कहा गया। उक्त पर विश्वास करते हुये शिकायकर्ता द्वारा दिये गये लिंक के माध्यम से 10/- रुपये का भुगतान किया गया जो फेल्ड हो गया। इसके उपरान्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी बातो के झांसे मे लेकर शिकायतकर्ता से गूगलपे के माध्यम से विभिन्न किस्तो मे कुल 64,511/- (चौसठ हजार पांच सौ ग्यारह) रुपये की धनराशि अपने खाते में धोखाधड़ी से प्राप्त कर ली गयी। प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
- तेलीवाला थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हे अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वयं को बैंक अधिकारी बताते हुये अपनी बातो के झांसे मे लेकर उनकी बैंक सम्बन्धी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर उनके खाते से 50,000/- (पचास हाजर) रूपये धोखाधड़ी से निकासी कर ली गयी है। प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
साईबर सुरक्षा टिप
- कभी भी किसी से अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।
- कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातो में न आये और न ही उसे अपने वॉलेट/बैक सम्बन्धी को जानकारी साझा करें ।
- ऑनलाईन प्लेटफार्म पर खरीदारी या सामान बेचते वक्त द्वितीय पार्टी में तत्काल विश्वास ना करें। सामान को भौतिक रुप से देखने व विक्रेता/क्रेता से व्यक्तिगत रुप में मिलकर ही भुगतान करें ।
- ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।
- किसी भी प्रकार के अन्जान लिंक पर क्लिक न करें ।
किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- [email protected]
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
“साईबर अपराध से बचने हेतु अपना पासवर्ड नियमित तौर पर बदलते रहे”



Discussion about this post