चमोली : जिले के सुदूरवर्ती राजकीय उद्यान रामणी में गोल मूली बीज उत्पादन में विभाग को आशातीत सफलता मिली है। उद्यान विभाग के प्रयासों से इस उद्यान के अन्तर्गत 2.5 किलोग्राम बीज बोकर 300 किलोग्राम गोल मूली बीज का उत्पादन कर 2.46 लाख राजस्व अर्जित हुआ है।
मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि जनपद के अन्तर्गत गोल मूली के उत्पादन से जहाँ एक ओर राजकीय आय में वृद्वि हुई है वहीं दूसरी ओर जिले की मांग के साथ-साथ अन्य जनपदों की मांग की आपूर्ति कर पाना भी सम्भव हो पाया है। साथ ही जनपद के अन्तर्गत गोल मूली बीज उत्पादन से दूनागिरी गोल मूली बीज हेतु अन्य जनपदों पर होने वाली निर्भरता भी कम हुई है। गौरतलब है कि उद्यान निदेशालय स्तर से गोल मूली बीज का मूल्य 820 रू. प्रति किग्रा की दर से निर्धारित है, जिससे जनपद के राजकीय उद्यान में गोल मूली उत्पादन से लगभग रू. 2.46 लाख (दो लाख छियालीस हजार) की राजकीय आय प्राप्त हुई है, जो कि विभाग द्वारा गोल मूली बीज उत्पादन को प्रोत्साहित करने का एक सकारात्मक परिणाम है। राजकीय उद्यान रामणी में ट्रायल के तौर पर आशातीत सफलता प्राप्त होने के बाद अब जनपद के राजकीय उद्यान पैतोली और सिंगधार में भी गोल मूली बीज उत्पादन की तैयारी की जा रही है जिससे स्थानीय स्तर पर बीज उत्पादन से काश्तकारों को फायदा मिलेगा और बाहरी जनपदों की इसकी आपूर्ति करने से राजस्व बृद्वि हो सकेगी।
Discussion about this post