posted on : नवम्बर 18, 2022 4:06 अपराह्न
हरिद्वार : सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो हुई थी वायरल, अभियुक्त अवैध तमंचा व 01 जिंदा कारतूस के साथ दबोचा। युवक के तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विड़ियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में को कोतवाली लक्सर पुलिस ने 17 नवम्बर 2022 को चेकिंग के दौरान अभियुक्त इकराम पुत्र रियासत निवासी नेहेन्दपुर लक्सर को 315 बोर के 01अवैध तमंचे व 01 जिंदा कारतूस के साथ दबोचा। अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त इकराम द्वारा सोशल मीडिया में पूर्व में भी तमंचे के साथ फोटो वायरल किया गया था जिससे आमजन में दहशत का माहौल बन रहा था। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी सुल्तानपुर उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल, उपनिरीक्षक नरेंद्र तोमर चौकी, कानि. 1179 अजीत तोमर एवं कानि. 1344 गंगा सिंह शामिल रहे।