posted on : अगस्त 17, 2021 2:55 अपराह्न
श्रीनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु. पी. रेणुका देवी जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 17.08.2021 को जिला कन्ट्रोल रूम पौड़ी द्वारा कोतवाली श्रीनगर को सूचना प्राप्त हुयी कि श्रीनगर से खिर्सू जाते समय बलोड़ी के पास एक वाहन UA 09 2646 अल्टो कार जो अनियन्त्रित होकर सड़क से 200 मीटर गहरी खायी में गिर गयी है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओम राज चौहान, उपनिरीक्षक दीपक तिवारी मय पुलिस टीम के साथ राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे तथा घायलो का रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। उक्त वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे जिन्हे 108 की मदद से उपचार हेतु संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर भेजा गया
घायलों का नाम पताः-
- कु. विमला राणा पुत्री राम सिह राणा निवासी- ग्राम पेण्डुला, थाना कीर्तिनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र- 21 वर्ष।
- अक्षत काला पुत्र जीआर काला निवासी ग्राम चांग गडोलिया, थाना कीर्तिगनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र- 24 वर्ष।
पुलिस टीमः-
- प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान
- उपनिरीक्षक दीपक तिवारी
- कान्स. संजय
- कान्स. अनुज
- कान्स. दीपक
- एसडीआरएफ टीम


