posted on : नवम्बर 13, 2022 12:36 अपराह्न
श्रीनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस के समस्त थाना प्रभारियों को न्यायालय से जारी गैर जमानती वारण्टियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान एवं SI प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा (1) वाद संख्या 04/2017. धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम रिजवान आदि, थाना श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल, (2) अभियुक्त रईस पुत्र अब्दुल हसन, निवासी-सद्दोबेर खां, थाना-सिहोरा, जिला-बिजनौर के विरुद्ध गैंगस्टर न्यायालय, देहरादून द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू, धारा 82/83 सीआरपीसी के तहत अभियुक्त के मकान पर दबिश दी गई जहां अभियुक्त नहीं मिला। न्यायालय द्वारा जारी धारा-83 सीआरपीसी पर थाना सिहोरा (उत्तर प्रदेश) से पुलिस बल लेकर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार एवं अन्य गवाहों की उपस्थिति में न्यायालय के आदेश पर दोनों अभियुक्तों के घर पर कुर्की की कार्यवाही की गई, कुर्की सुधा संपत्ति को ग्राम प्रधान दिनेश कुमार एवं अन्य गवाहों बलवंत सिंह एवं हरी किशन को बाद हिदायत सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार
- आरक्षी 244 ना0पु0 पंकज शर्मा
- आरक्षी 233 ना0पु0 अभिषेक
- आरक्षी 163 ना0पु0 विक्रम सिंह थाना सिहोरा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश