चमोली : जनपद के प्रत्येक बूथ/मतदेय स्थलों पर स्वीप कार्यक्रम के अर्न्तगत 03 अक्टूबर को मतदाओं का नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत करने हेतु विशेष जागरूकता शिविरों को आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप वरूण चौधरी ने समस्त बीएलओ को अपने मतदेय स्थलों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत व्यापक जन जागरूकता हेतु शिविर लगाने के निर्देश जारी किए है। सभी बीएलओं को अपने बूथ/मतदेय स्थलों पर स्वयं उपस्थित रहकर बैनर, पोस्टर, पम्पलेट एवं ऑडियो क्लिप के माध्यम से जन जागरूकता एवं वोटर हेल्पलाइन एप का प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। सााथ ही बूथ लेवल पर जागरूकता कार्यक्रमों की फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से ई-मेल dmcumdeccmi@gmail.com पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

