posted on : फ़रवरी 28, 2025 4:20 अपराह्न
देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायतों एवं स्थानीय निकायों के संबंध में संदर्भित विषयों पर संस्तुति करने के लिए गठित छठवां राज्य वित्त आयोग ने आम लोगों से भी सुझाव आमंत्रित किए हैं। आयोग के सचिव डॉ अहमद इकबाल, ने बताया कि कोई भी व्यक्ति पांच मार्च तक अपने लिखित सुझाव आयोग के पते पर डाक या [email protected] पर ई मेल जरिए भेज सकता है। पूर्व मुख्य सचिव एन रविशंकर की अध्यक्षता में गठित आयोग को मुख्य तौर पर त्रिस्तरीय पंचायतों एवं स्थानीय निकायों के वित्तीय प्रबंधन ओर आय के स्रोतों में सुधार, संगठनात्मक ठांचे के सरलीकरण पर अपने सुझाव सौंपने हैं।


