posted on : दिसंबर 25, 2023 6:18 अपराह्न
रूडकी : श्री महाकाल रामेश्वर धाम फिरोजपुर भारापुर रुड़की की ओर से राष्ट्रपति भारत को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम द्वारा एक ज्ञापन भेजा गया है जिसमें लिखा गया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय संस्कृति की धरोहर श्रीरामचरितमानस पर जो अभद्र टिप्पणी की है हम उसकी घोर निंदा करते हैं. उन्होंने भारत की संस्कृति पर आघात किया है उनके इस टिप्पणी से जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं सभी धर्म प्रेमियों के हृदय को आघात पहुंचा है। श्रीरामचरितमानस एक किताब नहीं गोस्वामी तुलसीदास जी रचित भगवान श्रीराम की गौरव गाथा है जिस पर अभद्र टिप्पणी करने का दुस्साहस किया गया है हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि उपरोक्त स्वामी प्रसाद मौर्य को दंडित किया जाए आवश्यक कार्यवाही की जाए। उनको पूरे विश्व से क्षमा मांगनी चाहिए। ज्ञापन पर संस्था के अध्यक्ष वैद्य टेक वल्लभ, महामंत्री इंदर बधान, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन, भाजपा जिला महामंत्री एडवोकेट अरविन्द गौतम सहित अन्य सदस्यों अश्वनी भारद्वाज, नवीन जैन एडवोकेट, पंडित आशीष एडवोकेट, सचिन गोंडवाल, नरेश कुमार, सुमित बिरला, सुनील गोयल एडवोकेट, कृष्ण लाल त्यागी मंडी समिति चेयरमैन, बृजेश त्यागी एडवोकेट, सत्येंद्र कुमार एडवोकेट आदि लोगों ने हस्ताक्षर करके ज्ञापन दिया.



