posted on : जुलाई 14, 2024 5:55 अपराह्न
कोटद्वार । ग्राम उदयरामपुर तल्ला मोटाढांग, कोटद्वार शहर के शिवा चौधरी ने ऑल इंडिया 21वी रैंक अर्जित कर राष्ट्र की उच्चतम कोचिंग संस्थान नेता जी सुभाष चंद्र बोस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला में प्रवेश पा लिया है । प्रदेश से दो ही अभ्यर्थी सफल हो पाए हैं शिवा के साथ नैनीताल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी मनीषा पलाडिया ने भी 45वां स्थान अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया । शिवा मनेरा स्टेडियम उत्तरकाशी में केंद्र सरकार की खेलो इंडिया स्कीम के तहत सन 2022 में बतौर, फुटबॉल प्रशिक्षक नियुक्त किए गए थे ।
शिवा चौधरी ने शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी में फुटबॉल का ककहरा सीखा, सन 2013 में अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय कोच एवं चयनकर्ता सुनील रावत की नजर इस प्रतिभावान खिलाड़ी पर पड़ी और उन्होंने स्टेडियम कोच महेंद्र रावत को शिवा के प्रशिक्षण पर बल देने की सलाह दी उसके पश्चात सन 2015 में राज्य की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग उत्तराखंड सुपर लीग में शिवा विजेता टीम पौड़ी प्लाटून के सदस्य रहे । इसके बाद उन्होंने अपना बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन राठ महाविद्यालय पैठाणी से किया इसी दौरान उनका चयन नॉर्थ जोन टीम के लिए भी हुआ । सन 2020 में शिवा ने प्रतिष्ठित प्रतियोगिता सीनियर नेशनल संतोष ट्रॉफी में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया और सन 2021-22 में अपनी मास्टर्स इन फिजिकल एजुकेशन की डिग्री गुरुकुल विश्वविद्यालय हरिद्वार से अर्जित की ।
जून 2024 को उन्होंने नेता जी सुभाष चंद्र बोस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स का फिजिकल एवं रिटेन ट्रायल दिया और फुटबॉल विधा में ऑल इंडिया 21वीं रैंक हासिल कर फुटबॉल कोचिंग के नए आयाम पाने की और एक कदम और बढ़ा दिया । अपनी उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है । खेल अकादमी की संस्थापिका डॉ देवेश्वर बिष्ट, खेल संघ के वरिष्ट संरक्षक धीरेन्द्र कंडारी, गिरिराज सिंह रावत, स्पोर्ट्स ब्रांड एंबेसडर एलटी कर्नल चंद्रपाल पटवाल, सचिव सुनील रावत, अध्यक्ष दर्शन भंडारी आदि ने बधाई प्रेषित की है ।