posted on : फ़रवरी 19, 2025 4:16 अपराह्न
जयहरीखाल : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के लिए एक गौरवान्वित क्षण है, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही “मुख्यमंत्री विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना 2024” के लिए महाविद्यालय के पांच मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं को भारत भ्रमण के लिए प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों में भ्रमण कराया जाएगा। यह एक अद्वितीय अवसर होगा जो छात्र-छात्राओं को देश की सांस्कृतिक और शैक्षिक धरोहर को समझने और अनुभव करने का मौका देगा। नोडल अधिकारी डॉ अजय रावत द्वारा बताया गया “मुख्यमंत्री विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना 2024” के अन्तर्गत वाणिज्य संकाय में पूरे पौड़ी जनपद से केवल हमारे महाविद्यालय की छात्रा कविता B.com षष्ठम सेमेस्टर का चयन हुआ है। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. लवनी आर राजवंशी और सभी प्राध्यापको ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी और शुभकामनाएं दीं।
चयनित छात्र-छात्राएं
- वाणिज्य संकाय से कविता (बी.कॉम षष्ठ सेमेस्टर)
- विज्ञान संकाय से नेहा बिष्ट (एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर) व मीनाक्षी (बीएससी षष्ठ सेमेस्टर)
- कला संकाय से मनदीप कुमार (एमए चतुर्थ सेमेस्टर) और सपना (एमए चतुर्थ सेमेस्टर) इतिहास।


