posted on : अगस्त 6, 2021 11:54 अपराह्न
ऋषिकेश : गंगा में दिनांक 04 अगस्त को मुनिकीरेति के तपोवन गंगा व्यू होटल के समीप एक युवक व दो युवती डूब गये थे। जिसमें 21 वर्षीय मेल राय पुत्र रोबट डांटे, 21 वर्षीय मधुश्री खुरसांगे पुत्री प्रभाकर खुरसांगे, 21 वर्षीय अपूर्वा केलकर पुत्री हेमंत केलकर तीनों निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धव नगर, मुंबई, महाराष्ट्र दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे जो नहाते समय नदी के तेज बहाव में डूब गए थे। टीम ने आज तीसरे दिन शुक्रवार को रेस्क्यू टीम प्रभारी SI कवीन्द्र सजवाण के हमराह घटनास्थल से त्रिवेणी घाट,पशुलोक बैराज,भोगपुर तथा हरिद्वार स्थित भीमगौड़ा बैराज तक लगातार सर्च अभियान चलाया गया। परन्तु आज तीसरे दिन भी तीनों का कुछ पता नहीं चल सका है। कल शनिवार प्रातः फिर से सर्च अभियान चला कर तीनों की खोजबीन की जायेगी।


