posted on : अप्रैल 24, 2021 6:02 अपराह्न
देहरादून : SDRF की मॉन्टेनीरिंग टीम पोस्ट सहस्रधारा से हेलीकॉप्टर द्वारा घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है विजिबिलिटी ठीक न होने के कारण जोशीमठ से लगभग 25 किमी आगे लाटा हेलिपैड पर हेली द्वारा लैंड किया गया। जबकि एक अन्य टीम पैदल मार्ग द्वारा बुरांश से आगे निकल चुकी है, जहाँ से घटनास्थल की दूरी लगभग 17 किमी आगे है।



Discussion about this post