posted on : नवम्बर 21, 2022 2:43 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): सीमांत पर्वतीय विज्ञान महोत्सव के राज्यस्तरीय आयोजन चंपावत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राज्यपाल उत्तराखंड एवं नरेंद्र भंडारी डीएम चंपावत की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें उत्तरकाशी जनपद ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना विजय झंडा लहराया जूनियर विज्ञान ड्रामा राजकीय इंटर कॉलेज कंवा एटहाली ने प्रथम स्थान तथा हिंदी कविता पाठ में कु मोनिका राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा ने द्वितीय स्थान एवं पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज मालनाधार ने तृतीय व कु वर्षा इंग्लिश कविता पाठ में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी प्रथम तथा विज्ञान प्रश्नोत्तरी में सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्तरकाशी जनपद का गौरव बढ़ाया।
इसमें इस महोत्सव में जनपद अध्यक्ष लोकेंद्र पाल परमार ब्लॉक समन्वयक गीतांजलि जोशी राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा, ड्रामा के गाइड टीचर राजेश जोशी , विजय राणा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठडियार एवं योगिता राणा राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव , नवीन नौटियाल सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ के सफल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में इन बच्चों ने यह सफलता हासिल की एवं जनपद का नाम रोशन किया। महोत्सव में इस सफलता के लिए पूरे जनपद को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।