posted on : नवंबर 24, 2022 9:38 अपराह्न
सतपुली । नगर पंचायत सतपुली के हनुमान मंदिर में क्षेत्र वासियों ने एकत्रित होकर अंकिता को न्याय दिलाने को लेकर शनिवार को एक रैली के माध्यम से आक्रोश व्यक्त किया साथ ही उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमन्त्री को ज्ञापन भेजा । शनिवार सुबह 11 बजे क्षेत्रवासी मन्दिर प्रांगण में एकत्रित हुए । जिसके बाद रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया । अंकिता की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा । नारेबाजी करते हुए रैली सतपुली तहसील पहुंची और उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा । रैली में मनीष खुगशाल स्वतंत्र, प्रताप सिंह, प्रेम सिंह रावत, इंदु जुयाल, सावित्री, किरन रौतेला, विनोद जुयाल, जयदीप नेगी व्यापार मंडल अध्यक्ष, धीरेंद्र नेगी महामंत्री व्यापार मंडल, सुनील डंडरियाल कोषाध्यक्ष, अम्मू रावत, सुरजन रौंतेला, डब्बल मियां, हरिश, गुमान सिंह, कुमुद ऋषभ, नितिन ममगाईं, नवीन, मनदीप, संदीप डोबरियाल आदि कई लोग मौजूद रहे ।


