रुड़की । श्री कृष्ण वैदिक ज्योतिष परामर्श केंद्र एवं भागवत ज्ञान यज्ञ ट्रस्ट के तत्वावधान में “नारी शक्ति सम्मान” कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यों के लिए नगर आयुक्त नूपुर वर्मा सहित अनेक महिलाओं को सम्मानित किया गया। बांग्ला मुखी उपासक आचार्य पंडित लोकेश शास्त्री द्वारा विगत दस वर्षों से आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
आचार्य पंडित लोकेश शास्त्री ने कहा कि आज महिलाओं का योगदान राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक क्षेत्र में जहां महत्वपूर्ण है, वहीं आजकी नारियां राष्ट्र रक्षा तथा परिवार को समृद्ध बनाने में भी अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति सम्मान दिए जाने से महिलाओं का मनोबल बढ़ने के साथ ही उनका सम्मान भी बढ़ेगा आचार्य पंडित लोकेश शास्त्री ने सभी को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि आज महिलाएं अशिक्षित हो आत्मनिर्भर हो रही हैं। घर की चारदीवारी से बाहर निकल कर समाज एवं राष्ट्र की सेवा में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। इस अवसर पर समाज सेविका सावित्री मंगला, एकल शर्मा, पल्लवी कुकरेती, सुनीता सेमवाल, हेमलता चौधरी, अनुज नौटियाल, संजीव मंमगई, अंजुम गौर, तुलसीराम शास्त्री, संजीव वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


