रूडकी : श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र में दिव्या एवं भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में परिवार संपर्क एवं निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। रुड़की नगर को 22 बस्तियों एवं उप बस्तियों मैं बाट कर एवं टोली बनाकर धन संग्रह किया जा रहा है। रुड़की सिंचाई कॉलोनी छत्तीसगढ़ ब्लॉक के बच्चों ने टोली को बुलाकर अपनी गुल्लको में जमा पैसे से श्री राम मंदिर की रसीद कटवाई। एवं टोली के साथ घर घर जाकर संपर्क अभियान में हिस्सा लिया । कॉलोनी वासियों ने बच्चों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए बच्चों को मिष्ठान खिलाया। बच्चों की टोली में शौर्य वर्मा, समर्थ, आदित्य, मिताली, जयंत, प्रियांशु, तरुण, रोहित, एकांश, वंशु, सगुन, परी, अविरल, आशु, लायन, जस्सी, देवेश, प्रज्वल, दक्ष, ओम पुंडीर, दिव्यांश ने सहयोग किया। टोली में नितिन मुकेश, सहदेव उपस्थित रहे।



Discussion about this post