मंगलौर/रूडकी : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर ग्राम लिब्बेरहेड़ी में स्वामी विवेकानंद जन सेवा ग्राम विकास समिति एवं राजा महेन्द्रप्रताप प्रेम विद्यालय के पूर्व छात्र के ग्रुप के माध्यम से गांव में सेनिटाइज़र का छिड़काव किया गया, ताकि गांव के लोग इस वैश्विक महामारी से बचे रह सके ओर गांव में इसका प्रकोप ना फैल सके.
सर्वेश चौधरी ने एसकेजी न्यूज़ को बताया कि इस समय देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसे रोकने के लिए हमे लॉकडाउन के नियमो का पालन करना चाहिए और गाँव में हम लोगो के द्वारा सेनिटाइजेसन कर रहे है.
सैनीटाईजेशन करते समय रोमन उपाध्याय ने कहा कि भारत को कोरोना से बचाने के लिए हम सभी को सरकार द्वारा देश भर में लगाये गये लॉकडाउन का पालन करना चाहिए. अपने घरो से कम से कम बाहर आये और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. हम सभी को मिलकर कोरोना को हराना है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर गांव में सेनिटाइजेसन कार्य शुरू किया गया जिसमे ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लिब्बरहेड़ी, बैंक, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय व बैंक के पास का मोहल्ला एवं सस्ते गल्ले की दुकान को सेनिटाइजेसन किया गया. इस कार्य मे सर्वेश चौधरी, प्रभात कुमार, रोमन कुमार, नरेन्द्र सिंह व सोनू उपस्थित रहे.
Discussion about this post