posted on : अगस्त 20, 2022 11:16 अपराह्न
देहरादून : देर रात भी SDRF का रेस्क्यू अभियान जारी । SDRF – सदैव सेवा में तत्पर के उद्घोष को चरितार्थ करते हुए SDRF जवान बिना रुके बिना थमे मानव सेवा में लीन है। SDRF रेस्क्यू टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन ” जंगल गधेरा रिसोर्ट” में अभी जारी है। टीम द्वारा सैंकड़ों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया है व शेष को बचाने का प्रयास निरन्तर जारी है।


