posted on : जनवरी 27, 2024 5:12 अपराह्न
कोटद्वार । श्री आदि शंकर विद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के संचालक कमल एवं हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों व कर्मचारियों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया। छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारभ विद्यालय के संचालक कमल एवं हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने ध्वजारोहण कर किया। इस दौरान बैंड बाजे की धुन पर परेड निकाली गई। इसके पश्चात छात्रों ने अनेकता में एकता का परिचय देते हुए विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य प्रस्तुत किए। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। राष्ट्रीय गीत के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ। समारोह में विद्यालय के संचालक कमल, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक सौरभ गोदियाल, हरेंद्र, पवन जुयाल, मीना, विनीता आदि उपस्थित रहें।