कर्णप्रयाग के तोप गांव का मामला
कर्णप्रयाग / चमोली । कोरोना संकट में जहां सरकार और पूर्ति विभाग जरूरतमंदों को तीन माह का एडवांस राशन और गरीब कल्याण निधि का निःशुल्क राशन वितरित कर रहा है। वहीं ब्लाक के तोप गांव का एक दिव्यांग सरकारी राशन के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है।
तोप गांव का 55 वर्षीय राजेंद्र सिंह एक पांव से दिव्यांग है। ग्रामीणों का कहना है कि राजेंद्र सिंह का अंत्योदय का राशन कार्ड है। लेकिन सरकार की ओर से दिए जाने वाले एडवांस राशन और निःशुल्क राशन राजेंद्र सिंह को नहीं मिल पा रहा है। तोप गांव निवासी और पूर्व प्रमुख आरएस सगोई का कहना है कि पिछले कई माह से दिव्यांग सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। दिव्यांग को सरकारी के अलावा गरीब कल्याण का राशन नहीं मिल पाया है। सगोई ने बताया कि अधिकारियों और डीलर के अनुसार दिव्यांग का राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं है। ऐसे में दिव्यांग अपने राशन कार्ड को कैसे ऑनलाइन कराए यह सवाल बना है। पूर्व प्रमुख सगोई ने मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है।
क्या कहते है अधिकारी
शासन स्तर पर प्रत्येक जिले में अंत्योदय समेत सभी कार्डों को ऑन लाइन करने के लिए सीमा निर्धारित की गई है। जिस कारण वर्तमान समय में अंत्योदय के कार्ड ऑन लाइन नहीं हो पा रहे है। इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी गई है। जैसे ही अंत्योदय के कार्डों को ऑन लाइन करने की सीमा बढ़ाई जायेगी वैसे ही अन्य कार्डों को ऑनलाइन किया जाएगा।
प्रकाश चंद्र पांडेय, पूर्ति निरीक्षक आदि बदरी कर्णप्रयाग।
Discussion about this post