posted on : जून 2, 2021 4:02 अपराह्न
कोटद्वार । पौड़ी जनपद के कोटद्वार स्थित रेलवे कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए मुहिम चलाई गई है जिसके तहत उनके द्वारा किसी भी शुभ कार्य के लिए रेलवे परिसर पर वृक्षा रोपण किया जाता है । बुधवार को कोटद्वार रेलवे स्टेशन मास्टर कमल नेगी व हीरा सिंह का जन्मदिन वृक्षारोपण कर सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया । इस अवसर पर उपस्थित स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के लिए 10 पेड़ो की जरूरत होती है किंतु इस दौर में जंगलों का इंसान द्वारा अंधाधुंध दोहन किया जा रहा है जिससे प्राकृतिक का संतुलन बिगड़ रहा है। कमल नेगी व हीरा सिंह ने अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का उदाहरण पेश किया है जो सराहनीय एवं अनुकरणीय हैं। जीवन के लिए पेड़ों का होना आवश्यक है उन्होंने पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश समाज को दिया है।



Discussion about this post